30 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ़्तार

महासमुंद  ,29 अक्टूबर। जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र का मामला है। अवैध शराब परिवहन की शिकायत  लगातार मिल रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी  के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना प्रभारी तुमगांव उप निरीक्षक नसीम उद्दीन के  मार्गदर्शन में NH 53 हाइवे पेट्रोलिंग के सामने तुमगांव में महासमुन्द के दो आरोपी शराब परिवहन करते पकड़े गये जिस पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

मामले में दिनांक 28.10.22 को मुखबिर की सूचना पर NH 53 हाइवे पेट्रोलिंग के सामने तुमगांव में हमराह स्टाफ के आरोपीगण 01- प्रदुम नायक पिता रूपो नायक उम्र 22 वर्ष साकिन बिछियापारा वार्ड नं 09 महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द(छ.ग.) 02- धरमदास मानिकपुरी पिता विजय दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन बढईपारा पुरानी मछली मार्केट वार्ड नं 19 महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द(छ.ग.) के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपीगणों के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी जिसके के अंदर 90 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 16200 ML, कीमती 7200 रूपये, 80 पौवा अंग्रेजी जम्मू व्हीसकी शराब मात्रा 14400 ML, कीमती 9600 रूपये जुमला मात्रा 30600 ML कुल कीमती 16800 रूपये व घटना में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल स्पलेण्डर लगभग कीमती 6000 रूपये तथा दो नग पुराना इस्तेमाली मोबाईल कीमती लगभग 10,000 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 32,800 रूपये। परिवहन करते मिलने पर आरोपीगण के विरुद्ध थाना तुमगांव में अपराध क्रमांक 244/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि नीलांबर सिंह नेताम, आरक्षक कीर्तन सिन्हा, आरक्षक फलेश वर्मा व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]