पात्र अभ्यर्थियों की प्राक्चयन परीक्षा 6 नवम्बर को

बिलासपुर ,28 अक्टूबर । युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत प्री. इंजीनियरिंग एवं प्री. मेडिकल परीक्षा की तैयारी हेतु पात्र अभ्यर्थियों की प्राक्चयन परीक्षा 6 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई है। प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर (छ.ग.) को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि अभ्यर्थियों का रोल नंबर तथा प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से डाऊनलोड कर स्वयं अभिप्रमाणित फोटो चस्पा कर तथा रोल नंबर अंकित कर परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा। प्राक्चयन परीक्षा एवं प्रश्न पत्रों से संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।