राजीव भवन में पीसीसी की बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब जमीनी तैयारियों के साथ ही मुद्दों पर भी फोकस शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजीव भवन में पीसीसी की राजनीतिक मामलों की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक के बाद पीएल पुनिया ने कहा आज की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है, जिसमे एक बेहतर समन्वय के साथ में आगे काम कियाजान को लेकर चर्चा की गई है, साथ ही 2023 का चुनाव किस तरीके से लड़ा जाए उस पर भी विचार किया गया है।वहीँ बैठक को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि – बैठक के उद्देश्यों के बारे में पुनिया जी ने जानकारी दी, बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित हुए, आगे चुनाव की रणनीति किस प्रकार हो कैसे हमें जाना है, इन बिंदुओं पर चर्चा हुई है। प्रभारी के द्वारा हम सब को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इसका क्रियान्वयन हमको करना है।

गौरतलब है कि, 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब जमीनी तैयारियों (Raipur Rajiv Bhawan) के साथ ही मुद्दों पर भी फोकस शुरू कर दिया है। चुनावी मुद्दे तैयार करने के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस बैठक में मुख्यमंत्री बघेल, प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू आदि मौजूद रहे। वहीँ बैठक में शामिल होने के बाद पीएल पुनिया सीएम भूपेश बघेल के साथ बस्तर रवाना होंगे। सीएम भूपेश दिवंगत नेता मनोज मंडावी के परिजनों से मुलाकात के बाद रायपुर लौट आएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]