58 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

ficn seized from the smuggler

कोलकाता, 28 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 58 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 24 साल के रंजीत दास उर्फ छोटा बापी के तौर पर हुई है। मूल रूप से मुर्शिदाबाद के बरहमपुर थाना अंतर्गत सुतिरमाठ के रहने वाले रंजीत को शमशेर गंज थाना क्षेत्र के डाकबंगलो मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो हजार रुपये के 29 नोट बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ के डीआईजी आईपीएस दीप नारायण गोस्वामी ने शुक्रवार सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम उसे डाकबंगलो मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। मुखबिरों की मदद से उसके वहां पहुंचने की सूचना पहले से एसटीएफ को मिल गई थी जिसके बाद स्थानीय थाने के साथ मिलकर घेराबंदी की गई थी। जैसे ही वह पहुंचा, उसे धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से जाली नोट बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उसे ये जाली नोट कहां से मिले और कहां कहां तस्करी करने वाला था। उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]