बिग बॉस ऐसा शो है जहां कब दोस्त, दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन जाएं किसी को नहीं पता। शो के शुरुआत में जो सेलेब्स एक-दूसरे के दोस्त थे, उनके बीच अब शो के आगे बढ़ते-बढ़ते दरार आ रही है। सुमबुल तौकीर और शालीन भनोट के बीच कई बार अनबन हो चुकी हैं। लेकिन फिर दोनों वापस दोस्त बन जाते हैं। लेकिन अब लगत है इनकी दोस्ती में फिर दिक्कत आ गई है। दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सुम्बुल के पास जाकर शालीन बैठते हैं और कहते हैं कि आप मेरे साथ ऐसा क्यों बिहेव कर रहे हो? सुम्बुल कहती हैं कि मैं कहां कुछ कह रही हूं तो शालीन कहते हैं कि यही तो दिक्कत है। फिर सुम्बुल कहती हैं कि मैं आपकी बातें सुन रही थी और आपने एक बार भी नहीं कहा कि सुम्बुल को सेव करना चाहिए। आपके बारे में इतना बकवास बोला गया था तो मैं भी तब आई थी न आपके पास।
शालीन जवाब देते हैं कि मुझे आपकी जरूरत नहीं है। तो सुम्बुल कहती हैं कि जब नहीं है जरूरत तो क्यों कर रहे हो आप फिर बात। तो शालीन और थोड़ा परेशान होते हैं और कहते हैं कि अबे ऐडी, तुम्हें समझ नहीं आ रहा क्या। तुम मुझे इरीटेट कर रही हो। फिर सुम्बुल कहती हैं कि मैं आपको इरीटेट कर रही हूं, टेंशन दे रही हूं और परेशान कर रही हूं तो फिर क्यों कर रहे हो बात। क्यों ले रहो हो फालतू की टेंशन, छोड़ो।
प्रोमो शेयर कर लिखा है, ‘शालीन और सुम्बुल के बीच बदल रहे हैं हालात, क्या इस दोस्ती में आ गई दरार?’
वहीं दूसरा प्रोमो भी आया है जिसमें गौतम विग और निमृत कौर आहलूवालिया के बीच भी लड़ाई होती दिख रही है। निमृत रोते हुए कहती हैं कि उसके लिए कैप्टेंसी जरूर है, तो गौतम कहते हैं कि मुझे जरूरत है। तो निमृत चिल्लाते हुए कहती हैं तो क्या मुझे जरूरत नहीं है? मेरी तरफ आपकी कोई प्रॉयरेरिटी नहीं है। गौतम फिर चिल्लाते हैं कि आप ये कहो न गौतम मेरे नए दोस्त बन गए, अब मैं वहां जा रही हूं फिर निमृत कहती हैं कि बाबा जी की कसम है मेरा मुंह मत खुलवाओ।
इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि क्यों ले रही है दोस्ती, दरार का रूप निमृत और गौतम के बीच।
अर्चना-प्रियंका की बहस
किचन में काम करते हुए प्रियंका और अर्चना की लड़ाई हो जाती है। फिर प्रियंका कहती हैं कि मेरे से पंगा मत लेना, मैं बता देती हूं। दोनों की लड़ाई की आवाज सुनकर अंकित वहां आते हैं और फिर दोनों से पूछते हैं कि क्या हुआ। इस पर अर्चना और प्रियंका दोनों अपनी-अपनी बात समझाते हैं। अंकित दोनों को शांत रहने के लिए कहता है और उनकी लड़ाई रुकवाने की कोशिश करता है।
[metaslider id="347522"]