KORBA : त्योहारी सीजन में जुआरियों के विरुद्ध कोरबा पुलिस ने किया प्रभावी कार्यवाही

0.177 प्रकरणों में 677 आरोपी हुए गिरफ्तार,नगदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रुपए सहित 20 मोटरसाइकिल एवं 3 कार जप्त

कोरबा,26 अक्टूबर । त्योहारी सीजन में कोरबा पुलिस द्वारा जुआरियों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की गई , विगत 7 दिवस में पुलिस द्वारा कुल 177 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 677 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रूपए सहित 20 मोटर साइकिल एवम 3 कार जप्त किया गया है ।

दशहरा एवम दीपावली के अवसर पर जुआरियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने बाबत निर्देश पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों को दिए गए थे । निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा दीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।

विगत 7 दिनों में चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले में कुल 177 प्रकरण कायम किए गए जिसमें 677 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से नकदी रकम 6 लाख 21 हजार 360 रूपए बरामद किए गए , साथ ही 20 मोटरसाइकिल एवं 3 कार जप्त किया गया है । सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]