जिले के गौठानों में हर्षोल्लास से मनाया गया गोधन दिवस

धमतरी। प्रदेश सहित जिले में भी बुधवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर गौठानों में ’गोधन दिवस’ मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गोधन दिवस पर गौठानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में खण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिहावा के घठुला स्थित ठाकुर बंगाराम गौठान में आयोजित ’गोधन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सिहावा और उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने पूजा-अर्चना कर गायों को खिचड़ी खिलाई।

गौरतलब है कि आज के दिन कुम्हड़ा, कोचई, जिमीकंद, दाल, चावल, बड़ा, पूड़ी मिलाकर गाय को खिचड़ी खिलाई जाती है और गायों को सोहई बांधा जाता है। इस मौके पर जनपद सदस्य  उमेश देव, श्रीमती कविता पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल.एन.पटेल, ग्राम पंचायत घठुला के सरपंच राजू सोम, सक्रिय महिला स्वसहायता समूह, गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।

कुरूद के गोजी स्थित गौठान में आयोजित खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति की अध्यक्ष  राजकुमारी दीवान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस अवसर पर गायों की पूजा कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा जहां महिला समूहों को सब्जी बीज मिनीकिट, कृषि विभाग द्वारा सरसों बीज का वितरण किया गया।

वहीं पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओ का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर कृषि स्थायी सभापति श्रीमती तारिणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती शारदा देवी साहू, सरपंच थानेश्वर तारक सहित गोठान अध्यक्ष और ग्रामीण मौजूद रहे। धमतरी के ग्राम सेहराडबरी और मुजगहन तथा मगरलोड के कुल्हाड़ीकोट, परसाबुड़ा में भी गोधन दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, महिला स्व सहायता समूह, जनप्रतिनिधि, चरवाहा, गौठान प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, ग्रामीण सहित कृषि और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]