जमीन विवाद के चलते जीजा ने की साले की हत्या, गिरफ्तार…

अंबिकापुर ,26 अक्टूबर। जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का मामला है। ग्राम केदमा खालपारा में जमीन विवाद पर साले की चाकू से वारकर हत्या करने के आरोप पर पुलिस ने जीजा मिलन बरगाह को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपित फरार था। जानकारी के अनुसार प्रार्थी भवर साय निवासी ग्राम केदमा खालपारा ने पुलिस चौकी केदमा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके दामाद मिलन बरगाह ने जमीन विवाद के कारण इसके बेटे को चाकू से मारकर हत्या कर दी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे एवं चौकी प्रभारी केदमा सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपित की खोजबीन की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित मिलन बरगाह निवासी ग्राम केदमा खालपारा को सतत गिरफ्तार कर लिया।घटना को लेकर पूछताछ की गई तो आरोपित द्वारा जमीन विवाद के कारण हत्या कारित करना स्वीकार किया।आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपित ने घर में ही साले की हत्या कर दी थी।जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे, चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव, वरदान लकड़ा आरक्षक शिवप्रसाद खलखो, सूरज राय, श्याम सुन्दर पैंकरा, बहादूर एक्का, राजकुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]