रेलवे ट्रैक पर प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने के मामले की जांच एफएसएल की टीम करेगी, उसके बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा

बेगूसराय, 26अक्टूबर। बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने के मामले की जांच एफएसएल की टीम करेगी, उसके बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा, यह बातें एसपी योगेन्द्र कुमार ने कही है।एसपी ने बताया कि आज सुबह लाखो सहायक थाना क्षेत्र के राजा डुमरी गांव निवासी श्यामदेव पासवान के विवाहित पुत्र नूनूबाबू पासवान एवं आयोध्यावाड़ी निवासी पूर्व संरपंच पति कारेलाल राय के नाबालिग पुत्री रुपम कुमारी कि लाश बरौनी-कटिहार रेलखंड पर लाखो के समीप रेलवे ट्रैक पर एक साथ मिली है।

एसपी ने बताया कि नुनूबाबू पासवान में कारेलाल राय के यहां ड्राईवर की नौकरी करता था। नुनुबाबू पासवान एवं पूर्व सरपंच पति कारेलाल राय की नाबालिग पुत्री का एक दूसरे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जो कि इसके परिजन को मंजूर नहीं था। इसी के कारण अपराधियों द्वारा दोनों की हत्या करने की बात बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया उक्त घटना ट्रेन से चोटिल होने के कारण घटित होना प्रतीत होता है।एसपी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल की जांच एवं तकनीकी जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी। लाखो पुलिस टीम के द्वारा पूर्व सरपंच एवं उसके पति कारेलाल राय से इस घटना के संबंध में पूछ-ताछ एवं अन्य जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]