स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप छत्तीसगढ़ में डेंगू का खतरा बढ़ा,एक ही दिन में 49 केस मिले

रायपुर,26 अक्टूबर । छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में डेंगू का हमला हुआ है। मंगलवार शाम तक रायपुर में डेंगू के 49 केस मिले हैं। इनमें से 30 मरीज तो शहर के भीतरी माेहल्लों और कॉलोनियों के हैं। शेष 19 लोग आसपास के गांवों के बताये जा रहे हैं।रायपुर में 49 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है डेंगू के तीन मरीज तो गुढ़ियारी और शिवानंद नगर इलाके में ही मिले हैं। बाकी शहर भर से मरीजों की पुष्टि हुई है।डेंगू एक वायरल बिमारी है जो एडीज एजिप्टी प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलती है। इसमें बुखार के साथ तेज सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और ग्रंथियों में सूजन जैसे लक्षण दिखते हैं। यह गंभीर होकर स्वास्थ्य के लिए कई चुनौतियां खड़ी करता है। कभी-कभी पीड़ित की मौत भी हो जाती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]