बैंकों में लगातार छुट्टी पड़ने से लोग परेशान

दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो चुका है। 5 दिवसीय इस पर्व के पहले दिन धनतेरस को चौथा शनिवार पड़ने से बैंकों में लगातार तीन की छुट्टी हो गई है। ये बैंक अब मंगलवार को ही खुलेंगे। बैंकों ने लोगों के कैश की जरूरत पूरा करने के लिए जगह जगह एटीएम लगाए हैं। उनके सोमवार तक साथ देने की उम्मीद ही नहीं है। एटीएम में कैश शुक्रवार की शाम को डाले गए है, जिसमें शनिवार, रविवार व सोमवार को कैश नहीं डाले जा सकेंगे।

ऐसे में शनिवार की देर शाम तक अधिकांश बैंकों के एटीएम खाली हो जाएंगे। ऐसे में जिनके पास कैश नहीं होंगे, उन्हें अगले दो दिन तक परेशान होना पड़ेगा। जिले में सर्वाधिक एटीएम भारतीय स्टेट बैंक के हैं। जिले में सभी बैंकों के 125 एटीएम मौजूद हैं, जिसमें से करीब 70 से अधिक एटीएम एसबीआई के हैं। सभी एटीएम से त्योहार में कैश की जरूरत कार्डधारियों को होती है।