रेल सेवा से परिपूर्ण होगा बालाघाट पहली प्राथमिकता: मोनिल जैन

 बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर सलाहकार समिति सदस्य, मोनिल जैन ने  कहा कि, बालाघाट की आम जनता की समस्याओं और सुविधाओं को लगातार पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी में कल गोंदिया-जबलपुर गढ़ा सीधी रेल पैसेंजर ट्रेन चलाई गई है। जिससे आम जनमानस को संभागीय मुख्यालय जबलपुर  में मेडिकल व कोर्ट के काम के लिए यह ट्रेन बहुउपयोगी साबित होगी। वही जल्द ही एक औऱ ट्रेन जबलपुर से गोंदिया और गोंदिया से जबलपुर की ओर चलेगी। आगे मोनिल ने कहा जिसमें बालाघाट को आदर्श स्टेशन बनाना।  गोंदिया से जबलपुर के बाद अब भोपाल, दिल्ली, रायपुर और बिलासपुर  तक सीधी रेल सेवा का प्रारंभ करने भरसक प्रयास जारी हैं। जो कि जल्दी पूरी होने की संभावना है। सांसद डां ढालसिंह बिसेन समेत भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों के  प्रयासों का नतीजा है कि बालाघाट की जनता की वर्षों पुरानी मांग गोंदिया- जबलपुर- गोंदिया- तिरोड़ी से इतवारी और नैनपुर – सिवनी से छिंदवाड़ा आदि रूटों पर ट्रेन की मांग शीघ्र पूरी हो रही है। 

आमजन और जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान: मोनिल 

श्री जैन ने बताया बालाघाट में बहुप्रतीक्षित रेलवे फ्लाई ओवर का कार्य भी जल्द किया जाएगा।  इन चंहुमुखी सौगात के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, सांसद  डां ढालसिंह बिसेन, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व विधायक  गौरीशंकर बिसेन, आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे और भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश दिलीप भटेरे आदि जनप्रतिनिधियों सहित आमजन मानस का सराहनीय योगदान रहा।  जोन रेलवे सलाहकार समिति सदस्य, मोनिल जैन ने जोर देते हुए कहा रेलवे की मूलभूत समस्याओं और सुविधाओं निकट भविष्य मे बालाघाट ब्रॉडगेज रेल सेवा से परिपूर्ण  होगा येही हम सबकी पहली प्राथमिकता है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]