दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को मिली मंजूरी, महिला सम्मान योजना पर विमर्श जारी

नई दिल्ली,21फ़रवरी2025।दिल्ली में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ 6 अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसके बाद शाम सात बजे कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने का फैसला किया गया।

साथ ही नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 14 रिपोर्ट्स को आगामी विधानसभा सत्र में पेश करने का फैसला लिया गया। हालांकि पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली में जीत के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही दिल्ली की महिलाओं को तोहफा देते हुए ‘महिला सम्मान योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जो नहीं हुई।

विस्तृत चर्चा के बाद लागू होगी महिला सम्मान योजना पीएम मोदी ने कहा था कि पहली पहली कैबिनेट बैठक में ही ‘महिला सम्मान योजना ‘ के तहत महिलाओं को 2500 रुपए की धनराशि मिलनी शुरू हो जाएगी। इस मुद्दे को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा तो हुई, लेकिन लाभार्थियों की श्रेणी पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया।

इस बात को लेकर सीएम ने कहा कि ‘महिला सम्मान योजना’ महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित हो सकती है। हालांकि इसके लिए विस्तृत चर्चा की आवश्यकता है और विस्तृत चर्चा के बाद ही इस योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।