IND vs PAK LIVE Score, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
बात भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत की करें तो टीम इंडिया के घायल शेरों की नजरें इस मुकाबले में पाकिस्तान से पिछली हार का बदला चुकता करने पर होगी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ था तो बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से धूल चटाई थी। यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत थी।
India vs Pakistan Live Cricket Score:
12:45 PM: टीम हर्डल में कोच राहुल द्रविड़ के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली खिलाड़ियों को हौंसला बढ़ाते हुए देखें गए हैं। दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए एकदम तैयार हैं।
12:40 PM: भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी
12:33 PM एमसीजी में मोहम्मद शमी को अपना रनअप मार्क करते हुए देखा गया है। यह संकेत हैं कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। शमी के अलावा रोहित प्लेइंग इलेवन में और कितने तेज गेंदबाज शामिल करेंगे।
12:30 PM टॉस के लिए 30 मिनट का समय रह गया है और मैदान फैंस से खचा-खच भर गया है। दोनों देशों की 12th मैन आर्मी अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए एकदम तैयार हैं।
12:26 PM भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से इतर श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराकर सुपर-12 की शानदार शुरुआत की है।
12:15 PM मेलबर्न में अभी भी तेज हवाएं चल रही है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए यहां खेलना आसान नहीं होगा, वहीं गेंदबाज इस तरह की कंडीशंस देख कर काफी खुश होंगे।
12:00 PM भारत और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंच चुकी है। अब से ठीक एक घंटे के बाद टॉस होगा। टॉस का समय 1 बजे है, वहीं 1 बजकर 23 मिनट पर राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी और डेढ बजे मैच शुरू होगा।
11:30 AM भारतीय पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने कमेंट्री के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि अश्विन, हर्षल, पंत और हुड्डा चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।
11:00 AM भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में आज रोहित शर्मा, केएल राहुल बनाम शाहीन अफरीदी और बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान बनाम भुवनेश्वर कुमार के बीच अच्छी जंग देखने को मिलेगी।
10:35 AM मेलबर्न से कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखने को मिल रहा है कि बादल छंट चुके हैं और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से कुछ घंटे पहले यह तस्वीर राहत देने वाली है।
10:00 AM भारत में कल यानी 24 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा, ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी भारतीय फैंस को पाकिस्तान पर जीत के साथ तोहफा देना चाहेगी।
9:20 AM दोनों टीमों की ताकत की बात करें तो भारत की ताकत उनकी बैटिंग है, वहीं पाकिस्तान की ताकत उनकी गेंदबाजी है, ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।
9:00 AM बात मेलबर्न के मौसम की करें तो सुबह के अपडेट के अनुसार मौसम अच्छा दिखाई दे रहा है। मगर मैच के दौरान बारिश होने की संभावनाएं हैं।
8:40 AM भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी
8:37 AM नमस्कार! भारत बनाम पाकिस्तान लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है।
[metaslider id="347522"]