बसंतपुर : पुलिस द्वारा शराब कोचिया के विरूध्द कार्यवाही लगातार जारी

0.दो सगे भाईयों को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया


0.आरोपीगणों से 100 पौवा देश्‍ाी प्लेन एवं देशी मसाला जुमला 18 लीटर कीमती 9200 रूपये जप्त

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन पर राजनांदगांव शहर में अवैध शराब की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा के नेतृत्व में टीम घटित कर दिनांक 20.10.2022 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी राजेन्द्र सिंह राजपूत एवं रत्नेश सिंह राजपूत साकिनान ब्राम्हण पारा थाना बसंतपुर को अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से दुर्गा चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपीगणों के कब्जे से आरोपी राजेन्द्र सिंह राजपूत पिता स्व0 भगत सिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी ब्राम्हण पारा थाना बसंतपुर के कब्जे से 60 पौवा देशी प्लेन मंदिरा जुमला 10.800 बल्क लीटर कीमती 4800 रूपये एवं आरोपी रत्नेश सिंह पिता स्व0 भगत सिंह उम्र 23 साल के कब्जे से 40 पौवा देशी मसाला मदिरा जुमला 7200 बल्क लीटर कीमती 4400 रूपये कुल 100 पौवा देशी मदिरा 18 लीटर जुमला कीमती 9200 रूपया जप्त कर आरोपियो के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक कीर्तन अहीर, नारायण प्रसाद पात्रे की मुख्य भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]