KORBA : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को किया याद

कोरबा, 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार )। आज शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को याद किया गया। जिला पुलिस मुख्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने राज्यवार शहीद जवानों के नामों का वाचन किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शहीद जवानों के परिवार वालों का सम्मान किया।

पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात सीआरपीएफ के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया था। इस लड़ाई में सीआरपीएफ के 10 जांबाज सैनिकों ने ऑटोमैटिक वेपन से लैस चीनी टुकड़ी का सामना किया और अपने प्राणों की आहुति दी थी। यहां बताना होगा कि सितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक आतंकवाद रोधी और अन्य अभियानों में सीआरपीएफ तथा बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता से लेकर इस साल अगस्त तक 40 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है।