कोल इंडिया कर्मचारियों के वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीआई की बैठक अगले महीने

कोरबा,21 अक्टूबर । काेल इंडिया के कर्मचारियों के वेतन समझौता को लेकर जेबीसीसीआई की अगली व सातवीं बैठक काे लेकर अब अाशंका दूर हाे रही है। प्रबंधन की ओर से ट्रेड यूनियन पदाधिकारियाें व जेबीसीसीअाई सदस्याें काे संकेत दिए हैं कि जेबीसीसीआई की बैठक नवंबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह हाे सकती है। वरिष्ठ पदाधिकारियाें का मानना है कि अक्टूबर में त्याेहारी सीजन के चलते बैठक नहीं हाे सकती है, इसलिए जेबीसीसीआई सदस्यों भी इसकाे लेकर अभी कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह तय है कि वेतन समझाैता के लिए नवंबर में बैठक हाेगी। संगठन इसकाे लेकर दिवाली के बाद काेल इंडिया के चैयरमैन व निदेशक कार्मिक से चर्चा करने की तैयारी में हैं।

गाइडलाइन बदलनी पड़ेगी
जेबीसीसीआई सदस्य डीडी रामानंदन का कहना है कि डीपीई की गाइडलाइन में संशाेधन के बिना वेतन समझाैता हाेना मुश्किल है। हर वेतन समझौते में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज की गाइडलाइन का विषय रहता है।