अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल औषधीय पौधे प्रमुख, आरोग्य भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रहेंगे मुख्य अतिथि…

20 अक्टूबर । आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् धनवन्तरी जी की जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस “हर दिन हर घर आयुर्वेद” की थीम पर कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी शनिवार दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को शिव औषधालय, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त संयोजकत्व में मध्यान्ह 12 बजे शिव औषधालय एम.आई.जी.20 , आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका में मनाई जाएगी।

आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् धनवन्तरी जी की जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस “हर दिन हर घर आयुर्वेद” की थीम पर कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी शनिवार दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को शिव औषधालय, आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त संयोजकत्व में मध्यान्ह 12 बजे शिव औषधालय एम.आई.जी.20 , आर.पी. नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका में मनाई जाएगी। पतंजलि चिकित्सालय के संचालक चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि विश्व कल्याण की मंगल भावना, आरोग्य तथा धन सम्पदा को संरक्षित एवं संवर्धित करने का मानस रखकर शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने शिव औषधालय की स्थापना की थी और आज उनके बताये हुए मार्ग पर चलते हुए हम निरंतर आयुर्वेद के पथ पर अग्रसर हो रहे हैं तथा आरोग्य के देवता आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी जी की कृपा सब पर बनी रहे इसलिए हम प्रतिवर्ष धनवन्तरी जी की जयंती का कार्यक्रम कर भगवान धनवन्तरी जी पूजन भी करते आ रहे हैं । पतंजलि चिकित्सालय के संचालक एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचल के समस्त चिकित्सक, वैद्य, मनीषी, आयुर्वेद प्रेमीजन तथा आयुर्वेद में आस्था रखने वाले सभी आम नागरिकों से उत्तम स्वास्थ्य से विश्व कल्याण की मंगल भावना वाले इस धनवन्तरी जयंती समारोह में सम्मिलित होने अपील की है ।

फोटो-(1) आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी जी।

प्रति,
संपादक/ब्यूरो प्रमुख
ऊपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति को यथोचित स्थान देने की कृपा करें।
भवदीय
डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा
श्री शिव औषधालय एम. आई.जी.20
आर.पी. नगर फेस 2कोसाबाड़ी निहारिका
छत्तीसगढ़ कोरबा । मो.9826111738

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]