केवड़िया में पीएम मोदी करेंगे मिशन लाइफ का शुभारंभ

केवड़िया,20 अक्टूबर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं। पीएम मोदी का आज, गुरुवार को गुजरात में दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भाग लेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एकता नगर, केवड़िया, गुजरात में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पुस्तिका, लोगो और टैगलाइन के शुभारंभ पर पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी तापी के व्यारा (Vyara) में 1970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 9:45 बजे केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आज के दिन गुजरात के लिए कई खास परियाजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एकता नगर, केवड़िया, गुजरात में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) में शामिल होंगे। इस दौरान पुस्तिका लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी लगभग 3:45 बजे तापी के व्यारा में विभिन्न विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]