छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं हम इस बात से अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की आए दिन कोरबा जिले में अनेक प्रकार के दुर्लभ जीव जन्तु देखने को मिलता हैं साथ ही जिले में अगर सांपो की बात करे तो कोरबा जिला साप के मामले एक अलग ही स्थान प्राप्त कर चुका हैं आए दिन जिले में दुर्लभ दिखने वाले साप मिलते रहने ऐसा ही फिर कुछ अलग दिखने वाला साप कोरबा के रिसदी गांव में देखने को मिला अचानक से कुछ लोगों की नज़र एक रोड पार करते दिखा जिसको दिखने के लिए पूरी भिड़ इकट्ठा हो गई और सामुदायिक भवन के पास जाकार बैठ गया डरे सहमे लोग उसको पहचान करने में लग गए पर किसी को समझ नहीं आया की कौन सा साप हैं फिर लोगों ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके थोड़ी देर पश्चात् मौके पर पहुंचे और लोगों को बताया ये बिना जहर वाला साप हैं किसको कॉमन ट्रिंकेट हिंदी में वन सुंदरी बोलते हैं अमूमन ये साप जल्दी दिखाई नहीं देते पर हमारे यहां पहले भी पाए गए हैं जो हमारे कोरबा के अच्छे जैव विविधता को दर्शांता हैं, रेस्क्यू के उपरांत उसको जंगल में छोड़ दिया गया।
कोरबा डीएफओ श्रीमति प्रियंका पाण्डे मैडम ने इसकी जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कोरबा का जंगल वास्तव में जैव विविधता से भरा पड़ा हैं जिसकी बचाने की आवश्यकता हैं।
Common Trinket वन सुंदरी साप बहुत ही शांत होते हैं पर जब ये आक्रामक हो जाते हैं तो बहुत ही गुस्से से अपने शरीर को मोड़ कर अचानक से जोर दार हमला करते हैं।
[metaslider id="347522"]