भारत और फ्रांस को फिर आई.एस.ए. का अध्‍यक्ष और सह-अध्‍यक्ष चुना गया

नई दिल्ली ,19अक्टूबर। भारत और फ्रांस को फिर से अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन-आई.एस.ए. का अध्‍यक्ष और सह-अध्‍यक्ष चुना गया है। नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत में आई.एस.ए. के निदेशक जनरल अजय माथुर ने बताया कि केन्‍द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह फिर से अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के अध्‍यक्ष चुने गए हैं।

उन्‍होंने बताया कि फ्रांस की विकास मंत्री सुश्री क्रिसौला जाचारोपालू को सह-अध्‍यक्ष चुना गया है। अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की चार दिन की बैठक सोमवार को भारत की अध्‍यक्षता में शुरू हुई। इसमें एक सौ दस देशों के प्रतिभागी कार्बन रहित अर्थव्‍यवस्‍था की दिशा में अपने अनुभव साझा करेंगे।