RAIPUR CRIME : चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

रायपुर,18 अक्टूबर I उमनि एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं शहर अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 15.10.2022 को घटित चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई I

विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जीतू सोनकर पिता विनोद सोनकर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मुंडरा थाना मुजगहन जिला रायपुर छत्तीसगढ़ जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2022 के 17:00 बजे से 16.10.22 के 08:00 बजे प्रार्थी के टाटा एस चार पहिया वाहन का 01.एक पुराना स्टैफनी टायर करीबन कीमती ₹3000, 02. एक बैटरी एक्साइड इको कंपनी का कीमती करीबन ₹6500, 03. एक लोहे का जेक कीमती करीबन ₹2000,04. एक पुराना डेक बॉक्स कीमती करीबन ₹1000,05. एक सफेद रंग के थैला कीमती 1500 रुपए कुल जुमला ₹14000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 449/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपियों को पहचान कर दोनों आरोपियो को पकड़ कर चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी यान द्वारा एक राय होकर चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मशरुका को बरामद कर आरोपियों को दिनांक 18.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

नाम आरोपी – 01. राजा सोनकर पिता राम सिंह सोनकर उम्र 19 वर्ष साकिन भाटा गांव दुर्गा मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ I

  1. गजेंद्र यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन बजरंगबली मंदिर के पास सोनकर पारा भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ I
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]