माकड़ी में निशुल्क श्वान जन्मदर नियंत्रण एवं रेबीज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


0.डीएव्ही स्कूल के बच्चों को रेबीज के प्रति किया गया जागरूक

कोण्डागांव, 18 अक्टूबर । शुक्रवार को उप संचालक पशुचिकित्सा सेवायें डॉ0 षिषिरकांत पाण्डेय के निर्देषानुसार एवं प्रभारी पशु चिकित्सालय कोण्डागांव डॉ0 नीता मिश्रा के मार्गदर्षन में पषु चिकित्सालय कोण्डागांव एवं पषु चिकित्सालय माकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में माकड़ी में निषुल्क श्वान जन्मदर नियंत्रण षिविर एवं रेबिस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत कुल 05 नर श्वानों का शल्यक्रिया द्वारा नसबंदी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ0 ढालेष्वरी द्वारा किया गया। जिसमें डॉ0 सुदरन मरकाम, डॉ0 प्रिया गजभिये एवं डॉ0 रामलोचन धीरही का विषेष सहयोग रहा। शल्यक्रिया उपरांत सभी श्वानों की 2 दिन पोस्ट आपरेटिव देखभाल एवं एंटी रेबिस टीकाकरण कर उनके मूल स्थान पर वापस छोड़ दिया गया। श्वान को पकड़ने एवं नियंत्रण करने में डी.ए.वी स्कूल की प्रिंसिपल एवं सामाजिक कार्यकर्ता नागलक्ष्मी एमवीएस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शल्यक्रिया उपरांत डी.ए.वी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों द्वारा कैरियर गाइडेंस तथा रेबिस के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]