गेहूं में 110 रुपये, जौ में 100 और चना में 105 रुपये की वृद्धि

नई दिल्ली ,18अक्टूबर। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है।मसूर के एमएसपी में अधिकतम 500 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी मिली है।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि मंत्रिमंडल बैठक में 2022-23 के रबी के 6 फसल के MSP निर्धारित किए हैं। गेहूं में 110 रुपये, जौ में 100, चना में 105 रुपये, मसूर में 500, सरसों में 400 और कुसुम में 209 रुपये की वृद्धि की गई है।