जगदलपुर : मेंकॉज में उपचार के लिए भर्ती कैदी भागने का किया प्रयास, गिरफ्तार

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में उपचार के लिए भर्ती एक कैदी मनीराम पोडियामी को वार्ड से उपचार के लिए सोमवार दोपहर को कैजुअल्टी लाया था, जहां से मौका पाकर कैदी मनीराम भागने का प्रयास किया। लेकिन जेल के कर्मचारियों ने दौड़ लगाकर भाग रहे कैदी को एक किमी दूरी से पकड़कर वापस मेकाज चौकी लाया गया, जहां से वापस उसे जेल दाखिल कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरदा निवासी मनीराम पोडियामी 26 वर्ष जिसके ऊपर 376, 366, 367, 323, 442 आदि के मामले दर्ज थे। आरोपित ने जेल में बंद होने के दौरान अपने आप को जख्मी करते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया था, जिसकी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया था। सोमवार को वार्ड से उसे दोबारा इलाज के लिए कैजुअल्टी लाया गया, जहां उपचार के दौरान जेल विभाग के जवान को धक्का मारते हुए सामने रेलिंग से कूदकर भागने लगा, जेल विभाग के जवान देवेंद्र मरकाम के अलावा जुबेल टोप्पो, मेकाज चौकी के आरक्षक भरतलाल व हेड कांस्टेबल हेमंत भुआर्य ने दौड़ लगाने के साथ ही मोटरसाइकिल लेकर कैदी का पीछा किया। मेकाज से एक किमी दूर आरोपित को पकड़कर वापस मेकाज चौकी लाया गया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।