कोमाखान तहसील उद्घाटन से लोगों में भारी उत्साह रहा

महासमुंद ,17अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में नवगठित 10 राजस्व अनुविभागों एवं 25 नवीन तहसीलों का उद्घाटन भी किया। इसमें महासमुंद ज़िले का नवगठित बागबाहरा अनुविभाग व नवगठित कोमाखान तहसील शामिल हैं। इस तहसील में 03 राजस्व निरीक्षक मण्डल मुन्गासेर, कोमाखान और नर्रा के 27 पटवारी हल्कों में 119 ग्राम कोमाखान तहसील में शामिल हैं। इनमें मुन्गासेर में 9 पटवारी हल्कों में 32 ग्राम, कोमाखान मण्डल में 10 पटवारी हल्कों में 55 ग्राम और राजस्व निरीक्षक नर्रा में 8 पटवारी हल्कों में 32 ग्राम हैं।

इसके उत्तर में तहसील पिथौरा सीमा, दक्षिण और पूर्व में उड़ीसा राज्य की नुआपाड़ा तहसील और पश्चिम में तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद की सीमाएं हैं। आज मुख्यमंत्री के हाथों कोमाखान तहसील उद्घाटन होने पर कोमाखान के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। जिला पंचायत कार्यालय को अस्थायी रूप से तहसील कार्यालय बनाया गया है।

महासमुंद ज़िले के बागबाहरा अनुविभाग व कोमाखान तहसील में कामकाज शुरू हो जाएगा। ग्राम पंचायत कार्यालय कोमाखान को अस्थायी रूप से तहसील कार्यालय बनाया गया है। कोमाखान तहसील का कामकाज शुरू होने से राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्यों को तेज गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सुविधा का लाभ भी मिलेगा। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार बढ़ेगी। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]