अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी, 43 लीटर का महुआ शराब जब्त

बलौदाबाजार,17अक्टूबर। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा 14 अक्टूबर को गश्त के दौरान सर्कल कसडोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत घटमड़वा, सबरिया डेरा में की गई कार्रवाई में 36 ली. महुआ मदिरा, तालाब में डूबी विभिन्न 100 बोरियों में भरी लगभग 4000 कि.ग्रा. महुआ लाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 24 हजार रूपये जिसे मौके पर नष्ट किया गया। सूचना अनुसार सबरिया क्षेत्रों में महुआ शराब की सप्लाई की जाती है। जिस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2),59(क) का प्रकरण आबकारी सर्कल कसडोल में कायम कर जाँच  किया जा रहा है।

इसी तरह 15 अक्टूबर को गस्त के दौरान सर्कल सरसीवां क्षेत्र के सबरिया डेरा सलोनी कला तथा खीर चुआ में अवैध मदिरा विनिर्माण पर कार्रवाई करते हुये नदी किनारे अलग अलग ठिकानो में डाले गये 69 बोरियों मे भरे महुआ लाहन कुल मात्रा 3450 कि.ग्रा. को मौके पर नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(च) का प्रकरण आबकारी सर्कल  सरसीवां में कायम कर जाँच किया जा रहा है।

इसी प्रकार कल गस्त के दौरान कसडोल क्षेत्र के ग्राम नया खर्वे में आबकारी विभाग द्वारा भाजोराम मंडलेश्वर पिता स्व. फिरांतराम, सा. नया खर्वे के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर एक नग पीले जरीकेन एवं एक नग हरे रंग के प्लास्टिक बोतल में भरी कुल 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  अजय पांडेय, आबकारी उपनिरीक्षक, गोविंद कुमार ध्रुव, विपिन पाठक,आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल साहू, नगर सैनिक गौकरण मानिकपुरी,विश्वनाथ जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।