5 विकास कार्य के लिए 20.50 लाख स्वीकृत

बेमेतरा ,17अक्टूबर।सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 5 विकास कार्यों के लिए 20 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग  विजय बघेल के अनुशंसा पर कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी।

जिला योजना और सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा बेमेतरा विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत देवादा वार्ड नं.16 में महेश के घर से बेनी सतनामी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रुपए , ग्राम पंचायत सुरहोली (बेरला) में सीसी रोड निर्माण के लाए 2 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की । इन कार्याें के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला को बनाया गया है।

वि.ख. बेमेतरा के ग्राम पंचायत बैजलपुर में शंकर मंदिर से सोहन साहू के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए  5 लाख रुपए, ग्राम पंचभैया/अमली में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत तुमा में यात्री प्रतिक्षालय के लिए 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की । इन कार्याें के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को बनाया गया है। जिलाधीश ने सांसद निधि विकास योजनांतर्गत से निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए सांसद के नाम सहित सांसद निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड और सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाए जाने के निर्देश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]