सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैंकों की, की गई आकस्म्कि चेकिंग

रायपुर, 17 अक्टूबर । आगामी त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 17.10.2022 को समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों के अन्य पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में बैंको की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए बैंको की आकस्मिक चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बैंक प्रबंधकों को बैंको की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, बैंको में लगे अलार्म सिस्टम को चालू रखने, बैंक के अंदर व बाहर लगे समस्त सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को 24 घंटे चालू रखने तथा बैंक में तैनात गार्ड को मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने के साथ ही बैंक में संबंधित थाना, थाना प्रभारी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बैंक में किसी प्रकार की घटना या संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के भी निर्देश दिये गये। रायपुर पुलिस द्वारा बैंकों की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]