Fake FB account : महापौर के नाम शातिर ने बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, SP & Cyber Cell में हुई शिकायत

बिलासपुर, 17 अक्टूबर । Fake FB account : शहर के महापौर रामशरण यादव के मिलते जुलते नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने और उनकी तस्वीर को उपयोग करने के मामले सामने आया हैं. मामला एसपी और साइबर सेल तक पहुंच गया हैं. महापौर ने मामले में आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रविवार को पता चला कि किसी ने Ramchrn Yaqav नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया है. इसके कवरपेज में उनकी तस्वीर लगाई है.

Fake FB account : महापौर का फेसबुक अकाउंट होने के झांसे में आकर लगभग 300 से अधिक फालोवर भी बन गए हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए महापौर ने सुबह अपने फेसबुक अकाउंट में एक संदेश जारी किया कि रामचरण यादव नाम से बनाया गया फेसबुक अकाउंट उनका नहीं है. इसलिए महापौर का अकाउंट समझकर कोई लाइक या कमेंट नहीं करें और साथ ही किसी तरह लेन-देन भी ना करें. इसके बाद भी कोई ऐसा करता है तो इसकी जवाबदारी उनकी खुद की होगी. महापौर रामशरण ने मामले की शिकायत एसपी और साइबर सेल के साथ सिविल लाइन थाने में की है.