वन परिक्षेत्र पर कब्जा करना ग्रामीणों को पड़ा भारी

महासमुंद,17अक्टूबर। जिले के  बागबहरा वन परिक्षेत्र के अमाकोनी सर्कल के कमरा नंबर 155 पर कब्जा करना ग्रामीणों को महंगा पड़ा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर वन प्रशिक्षण केंद्र स्कूल महासमुंद लाया गया. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की है। वन विभाग के एसडीओ यूआर बसंत ने बताया कि अमाकोनी सर्कल का रूम नंबर 155-221 हेक्टेयर में फैला है। जहाँ मिश्रित (सेन्हा, कर्र आदि) झाड़ी हो । इसके 7 हेक्टेयर में गांव फुलझर के ग्रामीण पेड़ काटकर बांध बना रहे थे. सूचना पर वन अमले ने ग्रामीणों को समझाया।

बाद में, वन कर्मचारियों ने कुल 48 ग्रामीणों, 29 महिलाओं और 19 पुरुषों को गिरफ्तार किया और उन्हें वन प्रशिक्षण विद्यालय महासमुंद ले आए। ग्रामीणों के साथ 17 बच्चे हैं। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम, 1927 की धारा 26 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम की धारा 1 (ए) 1984 के तहत कार्रवाई की है।दुलारी बाई, लक्ष्मी बाई सहित ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पास जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है. इन्हीं जंगलों से इनका भरण-पोषण होता है और ये मेड़ बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। विभाग के एसडीओ यूआर बसंत ने बताया कि अमाकोनी क्षेत्र में बड़ी-बड़ी झाड़ियों के जंगल काट कर ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया जा रहा था और समझाने के बाद भी ये लोग नहीं मान रहे हैं, इसलिए इन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।