रायपुर ,16 अक्टूबर। बी.सी.सी.आई द्वारा आयोजित सीनियर वुमेन्स टी-20 ट्राफी 11अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ का चैथा टी-20 मैच रविवार को सचिन तेंदुलकर जिमखाना कांदिवली ग्राउण्ड, मुम्बई में छत्तीसगढ़ विरूद्ध उत्तराखण्ड के मध्य खेला गया। छत्तीसगढ़ की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन 5 विकेट 20.0 ओवर में बनाए। छत्तीसगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम- शिवी पाण्डे 30 रन, 37 बाॅल, 4 चौका, 0 छक्का, नाम-शिवानी हरिकृश्णा (नाॅट आउट) 22 रन, 20 बाॅल, 2 चौका, 0 छक्का, नाम-एश्वर्या सिंह 15 रन, 21 बाॅल, 3 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
उत्तराखण्ड टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए-नाम-एकता विश्ट 4.0 ओवर, 12 रन, 3 विकेट, नाम-प्रेमा 4.0 ओवर, 19 रन, 1 विकेट, नाम-सारिका कोली 2.0 ओवर, 9 रन, 1 विकेट, लिए। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखण्ड की टीम को 20.0 ओवर में 102 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में उतरी उत्तराखण्ड की टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए-97 रन, 20.0 ओवर, 8 विकेट, गवांकर मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।
उत्तराखण्ड की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-सारिका कोली 31 रन, 42 बाॅल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-नीलम 27 रन, 24 बाॅल, 4 चौका, 0 छक्का, नाम-एकता विश्ट 13 रन, 11 बाॅल, 1 चौका, 0 छक्का, पर बनाए। छत्तीसगढ़ टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए-नाम-उर्मिला हरिना 4.0 ओवर, 23 रन, 2 विकेट, नाम-प्रांषु प्रिया 4.0 ओवर, 11 रन, 1 विकेट, नाम-मनप्रीत कौर 2.0 ओवर, 12 रन, 1 विकेट छत्तीसगढ़ की टीम मैच में 4 रन से विजेता रही।
[metaslider id="347522"]