Magician OP Sharma हुए पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, CM ने जताया शोक

Famous magician OP Sharma : कानपुर, 16 अक्टूबर। मशहूर जादूगर ओपी शर्मा (सीनियर) का शनिवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. जादूगर ओपी शर्मा (सीनियर) का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। कानपुर के भैरोघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Famous magician OP Sharma : मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जादूगर ओपी शर्मा (सीनियर) कोरोना संक्रमित थे, और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में उनका डायलिसिस भी चल रहा था। ओपी शर्मा (सीनियर) ने अपनी जादू की कला से देश-विदेश में बड़ा नाम कमाया। उन्होंने करीब 40 हजार शो किए। जादूगर ओपी शर्मा (सीनियर) ने रायपुर और कोरबा जिले में भी शो कर चुके हैं। अभी इनके बेटे सत्य प्रकाश ओपी शर्मा (जुनियर) के नाम से जादू का शो करते हैं। वह कहते थे-मैं रहूं या न रहूं जादू चलता रहेगा।

Famous magician OP Sharma : ओपी शर्मा ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। उनका कहना था कि जिसकी शुरुआत होती है, उसका अंत भी होता है। ये प्रकृति का नियम है। शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे। उन्होंने कानपुर में अपने घर नाम भूत बंगला रखा था। ओपी शर्मा के निधन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

ओपी शर्मा (सीनियर) के परिवार में पत्नी मीनाक्षी हैं। उनके बड़े बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा दिल्ली दूरदर्शन में काम करते हैं। वहीं, मंझले बेटे सत्य प्रकाश शर्मा ने खुद को ओपी शर्मा जूनियर के रूप में स्थापित किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]