दुर्ग ,16 अक्टूबर । जिले में नागरिक सहकारी बैंक 34 वी आमसभा विद्यापीठ विद्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंक के प्राधिकृत अधिकारी कमल नारायण रूंगटा ने अपने उध्बोधन में कहा कि हमारी बैंक राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज़ पर कार्य करने के लिए प्रयासरत है! बैक में शीघ्र ही आन लाईन ट्रांसफर व एटीएम की सुविधा अपने खाताधारकों को उपलब्ध कराऐगी।
जिससे खाताधारक को लेने-देन सुविधा मिल सके। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.ए. अलेक्जेंडर ने बैंक में इस वर्ष 10 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की आमसभा की बैठक में डां. अर्चना चौहान, मनोज ताम्रकार, संजय सिंह, वेंकट सांई शास्त्री राव, तेज बहादुर बंछोर, कंचन शुक्ला,अरविंद सुराना,चार्ली मसीह,पवन बडजात्या,थानेश्वर ठाकुर, दीपक बंसल,सुदर्शन महलवार, रमेश शर्मा, सुरेन्द्र रूंगटा,कन्हैया चक्रधारी, नंद ताम्रकार, अनिल ताम्रकार एवं बड़ी संख्या में बैंक प्रतिनिधिगण, व सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]