कासगंज शहर के बाईपास रोड पर ज्वलनशील पदार्थ भरा टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि टैंकर से पदार्थ रिसाव नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजकर आसपास पानी छिड़काव कराया। साथ ही पुलिस ने वहां होकर आने जाने वालों को दूर कर दिया है। पुलिस निगरानी अपनी निगरानी में टैंकर को सीधा कराने में लगी है।मौके पर पहुंचे डीएम हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौके पर जाकर जानकारी ली। एसपी मूर्ति ने बताया कि थाना ढोलना के बाईपास रोड पर एक टैंकर पलटने की सूचना प्राप्त हुई।
जिसमें ज्वलनशील द्रव भरा हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर टैंकर को कब्जे में लिया गया। आस पास घूम रहे लोगों को वहां से दूर किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय फोर्स मौजूद है। घटना में कोई भी जनहानि नहीं है, शांति एवम कानून व्यवस्था सामान्य है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
[metaslider id="347522"]