स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाईः पांच सौ बाइस लीटर मिलावटी घी किया जब्त

जयपुर, 16 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा मिलावट खोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत दीपावली त्योहार पर गठित जांच दल प्रथम एवं द्वितीय द्वारा मिलावट के संदेह पर खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए जा रहे है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मिलावट रोकने के लिए शनिवार को गठित दलों द्वारा हरमाड़ा, त्रिवाणी नगर ,रजियावास में महेंद्र कुमार शर्मा से नकली मिलावटी घी का सैंपल लिए साथ ही 317.500 लीटर सरस घी, 135 लीटर कृष्ण घी, 69.55 लीटर अमूल मिलावटी घी पकड़ कर जब्त किया। इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश चेजारा ,रतन सिंह गोदारा, एवं सरस जयपुर डेयरी टीम हरमाड़ा पुलिस शामिल रही।