धमतरी : चौदह हजार से अधिक स्कूली छात्रों ने दी संस्कृति ज्ञान परीक्षा

धमतरी, 16 अक्टूबर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में धमतरी जिले के कक्षा पांचवीं से लेकर महाविद्यालय स्तर तक 14603 छात्र- छात्राएं शामिल हुए।धमतरी ब्लाक नगर एवं ग्रामीण से 6409, कुरुद एवं भखारा 3475 , मगरलोड 2516 , नगरी ब्लाक से 1821 एवं महाविद्यालयों से 382 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि सन् 1994 से प्रारंभ हुए परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ उन्हें संस्कार वान बनाना है। इसके अलावा उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना, सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी के साथ अध्यात्म, विज्ञान, धर्म, दर्शन, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की जानकारी देना है।

यह परीक्षा देश के 22 प्रांतो के लगभग 450 जिलों के 1 लाख शालाओं में 9 भाषाओं में आयोजित किया जाता है।इस आयोजन के अंतर्गत परीक्षार्थी छात्र छात्राओं को एक साहित्य निश्शुल्क, ओएमआर शीट में परीक्षा एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इसके अलावा तहसील, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। परीक्षा कार्य को व्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक प्रदीप कुमार देवांगन, सचिव लक्ष्मण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मोहन गंजीर, के साथ ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, वीरेंद्र सिन्हा, गौकरण यादव, धन्वंतरि नाग, हेमसिंग कंवर, गोविंद मीनपाल,शेखन साहू, राजकुमार साहू, माखनलाल साहू, रामलाल छाटा, दिलीप पटेल,मैकूराम निषाद, छबिलाल सिन्हा,जनक नेताम,डामन लाल, टीकाराम साहू, मोहन साहू,कमल साहू, केवल राम साहू, युवराज साहू,भागरथी सोनकर, शत्रुघ्न साहू, कार्तिक राम साहू, ओम प्रकाश साहू, रामकुमार सामर् थ, रमेश सारवा,गोम सिंग ध्रुव सहित सभी सक्रिय परिजनों का सहयोग रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]