KORBA: CIAF जवानाें ने माइनिंग सरदार काे डीजल चाेर समझकर पकड़ा और एक घंटे तक पीटा

कोरबा,16 अक्टूबर । दीपका परियाेजना में शनिवार तड़के सीआईएसएफ जवानाें ने माइनिंग सरदार काे डीजल चाेर समझकर पकड़ा और एक घंटे तक पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह पाली में काम करने पहुंचे एसईसीएल के कर्मचारी आक्राेशित हाे गए। फिर सीआईएसएफ जवानाें और उनके बीच मारपीट हुई। बाद में प्रबंधन ने तनाव शांत कराते हुए सुलह कराया।

परियाेजना में निलेश कुमार माइनिंग सरदार है। शनिवार सुबह 5 बजे उसे खदान में सीआईएसएफ के 4 जवानाें ने पकड़ लिया। वे उसे डीजल चाेर कहकर मारपीट करने लगे। निलेश ने परिचय दिया, लेकिन वे नहीं माने और 1 घंटे तक पीटा। सुबह 6 बजे जब कर्मचारी खदान में काम करने पहुंचे ताे उन्हें माइनिंग सरदार के साथ हुई घटना का पता चला।

इससे कर्मचारी आक्राेशित हाे गए। उन्हाेंने सीआईएसएफ जवानाें पर डीजल-कबाड़ चाेरी कराने और जबरन मुस्तैदी दिखाने के लिए कर्मचारियाें काे पकड़कर मारपीट करने का आराेप लगाया। जवानाें ने कमांडेंट काे कर्मचारियाें द्वारा हमला करना बताया। दूसरे पाइंट से सीआईएसएफ जवानाें काे वहां भेजा गया।

गलतफहमी से हुई मारपीट
खान प्रबंधक मनाेज कुमार के मुताबिक गलतफहमी की वजह से मारपीट की घटना हुई। दाेनाें पक्षाें काे समझाइश देकर मामला शांत करा लिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]