‘ब्लैक फ्राइडे’ फेम जीतेंद्र शास्त्री का निधन, संजय मिश्रा का भावुक पोस्ट

बॉलीवुड से एक बुरी खबर आई है। फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे‘ में काम कर चुके अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। इंडस्ट्री में उनके जानने वाले उन्हें ‘जीतू भाई’ के नाम से पुकारते थे। जीतेंद्र शास्त्री ने फिल्मों में छोटे लेकिन अहम किरदार निभाए हैं। उनका निधन किस वजह से हुआ अभी इसका पता नहीं चला है। अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट लिखकर जीतेंद्र शास्त्री के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने जीतेंद्र के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।

संजय मिश्रा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो


संजय मिश्रा ने जीतेंद्र के साथ जो वीडियो शेयर किया उसमें दोनों किसी बर्फीली जगह पर हैं। इसके साथ संजय ने लिखा, “जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, ‘मिश्रा, कभी कभी क्या होता है ना कि मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान नेटवर्क से बाहर हो जाता है।‘ तुम अब इस दुनिया में नहीं हो लेकिन तुम हमेशा मेरे दिल और दिमाग में रहोगे। ओम शांति।“

मुख्य फिल्में और नाटक

जीतेंद्र ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। उन्होंने लंबे समय तक थियेटर में काम किया। उनके मुख्य नाटकों में ‘कैद-ए-हयात‘ और ‘सुंदरी‘ सहित अन्य हैं। मध्य प्रदेश के रहने वाले जीतेंद्र ने बॉलीवुड में ‘दौड़‘, ‘अशोका: द ग्रेट‘ और ‘ब्लैक फ्राइडे‘ सहित अन्य में काम किया। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 2019 में अर्जुन कपूर स्टारर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ आई थी।

सिंटा ने जताया दुख


जीतेंद्र के निधन पर सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने शोक व्यक्त किया और लिखा, ‘जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर सिंटा दुख व्यक्त करता है।‘