KORBA : छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि सोमवार को मुख्यमंत्री से मिले गए,जल्द होगी बोनस की घोषणा

कोरबा,14 अक्टूबर । विद्युत कर्मचारियों को दीपावली बोनस एवं महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने हेतु फेडरेशन 01 ने की पहल,कंपनी के लगभग पंद्रह हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होगा लाभ विद्युत कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दीपावली के पहले बोनस का भुगतान किया जाता है। संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत कर्मचारियों के लिए बोनस राशि की घोषणा की जाती है,पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री द्वारा संगठन के अनुरोध पर विद्युत कर्मचारियों के लिए बोनस/अनुग्रह राशि 7000 में वृद्धि करते हुए 9000 बोनस/अनुग्रह राशि की घोषणा की गई थी।

छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के द्वारा विद्युत कर्मचारियों को दीपावली पर्व के पहले बोनस एवं बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान के संबंध में पत्राचार कर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने हेतु पहल की गई है। उम्मीद है जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करके बोनस एवं महंगाई भत्ते के भुगतान की घोषणा की जाएगी जिससे विद्युत कंपनियों में कार्यरत लगभग पंद्रह हजार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाभ होगा। फेडरेशन 01 द्वारा विद्युत कर्मचारियों को इस बार 21000 की बोनस राशि दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

मुख्यमंत्री से सोमवार को होगी फेडरेशन 01 के प्रतिनिधि मंडल की भेंट, विद्युत कर्मियों के लिए जल्द होगी बोनस की घोषणा,छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महासचिव आर सी चेट्टी के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री के घोषणा के साथ विद्युत कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]