संत कबीर प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर महंत समाज ने महापौर को सौपा ज्ञापन

बांकी मोंगरा //कोरबाअखिल भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद से उनके कार्यालय साकेत भवन में सौजन्य मुलाकात किया और कोरबा पश्चिम में नगर निगम के प्रवेश द्वार की जीर्ण शीर्ण स्थिति की जानकारी देते हुए तत्काल जीर्णोद्धार करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के बांकी सुराकछार सोसाइटी सचिव महंत सुंदर दास ने बताया कि नगर निगम में कोरबा पश्चिम का मुख्य प्रवेश द्वार जो कि बांकी कटघोरा मुख्य मार्ग में निगम जोन कार्यालय के समीप स्थित है उसे सद्गुरु कबीर साहब जी के नाम पर रखा गया है जिसका निर्माण नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लगभग 20 साल पूर्व किया गया है किंतु निर्माण के बाद से नगर निगम प्रशासन उसे भूल चुका है और प्रवेश द्वार का उचित देखभाल नही होने तथा समय समय पर उसकी मरम्मत कार्य नही होने के कारण द्वार पर लगे कबीर साहब की छायाचित्र सहित पूरी दीवाल जर्जर हो चुका है । आसपास गंदगी पसरी हुयी है । जिसके जीर्णोद्वार कराने तथा सौंदर्यीकरण कराने की मांग किया गया है । महापौर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि सद्गुरु कबीर साहब प्रवेश द्वार का समुचित जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराई जाएगी ।

प्रतिनिधि मंडल में प्रताप दास जिला महासचिव ,करण दास सोसाइटी अध्यक्ष ,शत्रुघ्न दास उपाध्यक्ष
सुन्दर दास महंत सचिव ,दिलीप दास अकती दास उत्तम दास महेश दास बिस्नू दास आदि सम्मलित थे ।