फारबिसगंज थाना पुलिस ने अवैध रूप से उत्खनन कर बालू के कारोबार मामले में एक ट्रक बालू जब्त किया है।ट्रक पर अवैध रूप से ओवरलोडेड नौ सीएफटी से अधिक बालू लदा था।
सूचना के बाद जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार और डीटीओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक से सम्बंधित कागजात की मांग की।लेकिन ड्राइवर के द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया।जिसके बाद माइनिंग एक्ट के तहत फारबिसगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ट्रक संख्या बीआर-11जीबी 4309 में नौ सीएफटी से अधिक सफेद बालू लदा हुआ पाया गया।ड्राइवर से बालू का माइनिंग चलान की मांग करने पर किसी तरह का कोई भी कागजात इससे सम्बंधित उपलब्ध नहीं कराया गया।जब्ती सूची बनाकर गाड़ी को थाना के सुपुर्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि दस पहिया वाहन का जुर्माना दो लाख रुपये और बालू का करीबन चालीस हजार रुपये के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जायेगा।मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गाड़ी का टैक्स फेल होने के साथ वाहन ओवरलोडेड है और मोटर व्हीकल एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत 97 हजार 700 रुपये जुर्माना लगाया गया है।अधिकारी द्वय ने स्वीकार किया कि अवैध उत्खनन कर बालू का अवैध कारोबार के तहत ट्रक पकड़ा गया।
[metaslider id="347522"]