जल जीवन मिशन के तहत आयोजित हुआ पंप आपरेटर, प्लम्बर व इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा 14 अक्टूबर । जल जीवन मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत केरा स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण में 6 ग्राम पंचायत केरा, कटौद, मिस्दा, नगारीडीह, किरीत तथा मुड़पार के प्रतिभागी सम्मिलित हुए ।

जिन्हें पम्प आपरेटर, प्लम्बर व इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम सरपंच केरा लोकेश शुक्ला, सरपंच मुड़पार अशोक कुमार, सरपंच मिस्दा नंदकुमार व सरपंच कटौद रामसरकार के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक आई ई सी शिव नारायण त्रिपाठी ने किया एवं स्वागत उद्बोधन परियोजना समन्वयक आई एस ए महेश शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक सी डी ए टी मथुरा प्रसाद यादव की सक्रिय सहभागिता रही। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मधुसूदन साहू व ललित कुमार पाटस्कर ने दिया।