कीवे (Keeway) ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल SR 125 लॉन्च कर दी है। 2022 कीवे SR 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इसकी टेस्ट ड्राइव अक्टूबर में ही शुरू करेगी। जबकि डिलीवरी इस महीने के आखिर तक शुरू कर देगी। आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलर्स के पास जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग 1000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ की जा सकती है।
कीवे SR 125 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है। साथ ही, इसकी कीमत सबसे कम है। इस बाइक को रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसे ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड कलर में खरीद पाएंगे। वैसे, कंपनी पिछले 5 महीने के अंदर भारतीय बाजार में 7 मोटरसाइकिल पेश कर चुकी है।
ग्राहकों को एक्सपीरियंस बेहतर होगा
कीवे SR 125 के लॉन्चिंग इवेंट पर कीवे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास झाबख ने कहा कि हम बिल्कुल नई कीवे SR 125 को लॉन्च करके खुश हैं। SR 125 के साथ हमारा टारगेट कीवे फैमिली में कस्टमर्स के लिए नई बाइक को पेश करना है। इसका आकर्षक, क्लासिक ओल्ड स्कूल डिजाइन ग्राहकों को पसंद आएगा। साथ ही, ग्राहकों को इस मोटरसाइकिल से शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
125cc का इंजन मिलेगा
कीवे SR 125 में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 9,000 RPM पर 9.5 bhp का पावर और 7,500 RPM पर 8.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। मोटरसाइकिल में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दोनों हिस्तों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।
कीवे SR 125 का डिजाइन
कीवे SR 125 के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें बड़े गोल LED हेडलाइट, राइट-साइड अप पारंपरिक शॉक, सिंगल राउंड इंस्ट्रूमेंटेशन पॉड और हाई-माउंटेड हैंडलबार दिए गए हैं। इसका फ्लैट सिंगल-यूनिट सीट, पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल रैप्ड-अराउंड ग्रैब-रेल इसे और भी शानदार बनाते हैं। बेहतर राइडिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम को जोड़ा गया है। पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में फोर्क्स मिलेंगे।
[metaslider id="347522"]