BREAKING NEWS : बरेली के आंवला की मीना का कुंदरकी में रेलवे ट्रैक से सटे गड्ढे में मिला शव

0.मंगलवार सुबह रेलवे क्रासिंग से 400 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक से सटे गड्ढे में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त

0.सोशल मीडिया पर फोटो की पोस्ट शेयर होने के बाद पहुंचे परिजनों ने की शिनाख्त

मुरादाबाद, 14 अक्टूबर। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह रेलवे क्रासिंग से चार सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक से सटे गड्ढे में मिले महिला के शव की शिनाख्त गुरूवार को बरेली के आंवला थाना क्षेत्र निवासी मीना देवी के रूप में हुई। हत्या के बाद उनके शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंका गया था। परिजनों ने सोशल मीडिया की मदद से जानकारी मिलने के बाद कुंदरकी थाने पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। महिला की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़े:-: 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानें पूरी जानकारी…

कुंदरकी थाना क्षेत्र में इमरतपुर सिरसी के पास मुरादाबाद-चंदौसी रेल लाइन पर मंगलवार को महिला का शव मिला था। एसएसआई कुलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। महिला की गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्तगी करने की अपील की गई थी। महिला के हाथ पर मुन्नी कुमारी गुदा हुआ था। गुरुवार को बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के गांव ढिलवारी निवासी मुन्नालाल ने शव की शिनाख्त पत्नी मीना देवी (37 वर्ष) के रूप में की। मुन्नालाल ने पुलिस को बताया कि पत्नी मीना देवी 4 अक्तूबर को घर से चंदौसी के लिए निकली थी। गुमशुदगी भी 7 अक्तूबर को आंवला थाने में दर्ज कराई गई थी। बुधवार को सोशल मीडिया पर मीना देवी के भाई दयाराम ने एक पोस्ट देखी, जिसमें शव मिलने की जानकारी थी। जिस हुलिये का जिक्र किया गया था, वह मीना देवी से मैच कर रहा था। इस पर परिजन दोपहर में कुंदरकी थाने पहुंचे। वहां से जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की।एसएसआई कुलजीत सिंह ने बताया कि शिनाख्तगी के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आंवला पुलिस को दे दी जाएगी।