विकासखंड बम्हनीडीह के बीईओ एम डी दीवान ने पदभार संभाला

जांजगीर,चांपा 14 अक्टूबर । विकासखंड बम्हनीडीह के बीईओ के के बंजारे का तबादला मोहला मानपुर जिले में ओएसडी के पद पर किया गया है उनके स्थान पर जैजैपुर के पूर्व बीईओ एम डी दीवान को बीईओ बनाया गया है । गुरुवार को उन्होंने पदभार संभाला । शिक्षकों ने उन्हें गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है । सभी के सहयोग से शिक्षा में गुणवत्ता सुधार करना है । शिक्षक की भावना से कार्य करते हुए बच्चों के अभिभावक से संपर्क कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएंगे । शिक्षा विभाग में शासन की जितनी भी योजनाये संचालित हो रही है उनका शत प्रतिशत क्रियांवयन करने जोर दिया जाएगा । इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ करना , स्कूल परिसर को पठन -पाठन के लिए बेहतर बनाना है । विकासखंड के जितने भी स्कूल जर्जर होंगे उनको दुरुस्त करने पहल की जाएगी ।पदभार ग्रहण के अवसर पर निवृतमान बीईओ के के बंजारे , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , जयचंन्द राठौर , बसन्त चतुर्वेदी , राजेन्द्र जायसवाल , खेतरपाल सिंह राज , विवेक राठौर , रविन्द्र राठौर ,चंद्रशेखर तिवारी , नवीन राठौर , कौशलेश क्षत्रिय , राजेश बरेठ, शरद चतुर्वेदी , मोहन यादव , परमेश्वर राठौर , सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]