कोरबा के युवा ने मुंबई में किया कमाल, वाहन चार्जिंग सिस्टम बनाया

0 विद्यार्थियों ने बनाया विद्युत वाहन चार्जिंग केन्द्र

कोरबा, 13 अक्टूबर । खारघर नवी मुंबई के नरसी मोनजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज के दो छात्रों प्रियेश जोशी और हर्षसिंह विरक द्वारा जिरो वॉट वाहन चार्जिंग केंद्र व साफ्टवेयर बनाया गया है। विद्युत वाहनों का युग प्रारंभ हो चुका है ऐसे में वाहन चार्जिंग केंद्र का बड़े पैमाने में होना आवश्यक हो गया है। वह भी ऐसा वाहन चार्जिंग केंद्र जहां कम समय व कम खर्च में वाहन चार्जिंग हो सके। इन दोनों विद्यार्थियों ने ऐसा ही चार्जिंग स्टेशन मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है। वर्तमान में मुंबई में बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिेसिटी सप्लाय एण्ड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) और चलो मोबिलिटी प्रायवेट लिमिटेड की भागीदारी में 3 वेगवान विद्युत वाहन चार्जिंग केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं।

सामान्यत: विद्युत वाहन चार्जिंग में 1 से 4 घंटे लगते हैं जबकि इस केंद्र में वेस्ट की बसें 5 से 15 मिनट में पूर्ण चार्ज हो जाती हंै। उक्त शोध के विद्यार्थी हर्ष सिंह कुसमुण्डा निवासी एवं विरक बस सर्विस के संचालक सतविन्दर पाल सिंह बग्गा के पुत्र हैं तथा अपनी स्कूल शिक्षा कोरबा से की है। वर्तमान में नरसी मोनजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज में विधि अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]