Vedant Samachar

CG NEWS:भारत स्काउट्स एवं गाडड्स छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में पियाऊ घर सेवा कार्य का शुभारंभ…

Vedant Samachar
2 Min Read

राजनांदगांव,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । भारत स्काउट्स एवं गाडड्स छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में एवं त्रिशंख मण्डल ब्राम्हण पारा, संदीप पुरोहित के सहयोग से जिला मुख्यालय राजनांदगांव के महावीर चौक नगर पालिका निगम के सामने व ठाकुर प्यारे लाल चौक तथा रिशु महराज, सेन्दरी शाला परिवार डोंगरगढ़ के सहयोग से डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेंंदरी में 9 अप्रैल से 9 मई तक ग्रीष्मकालीन पियाऊ घर सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स व गाइडस राजेन्द्र गोलछा, जिला अध्यक्ष उमेश हथेल, जिला मुख्य आयुक्त महेश खंडेलवाल, आजीवन सदस्य संतोष खंडेलवाल, संदीप पुरोहित उपस्थित थे। जिला मुख्यालय में जिला एवं विकासखंड राजनांदगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी, बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, शासकीय हाई स्कूल पनेका, ठाकुर प्यारे लाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरडुवा, डॉ. अम्बेडकर ओपर रोवर क्रू डोंगरगढ़ एवं सरोजनी रेंजर टीम के स्काउट रोवर गाइड रेंजर ने सेवा कार्य किया। इस कार्य में जिला संगठन आयुक्त स्काउट मूयख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड भारती रजक, जिला सचिव देवेन्द्र अम्बादे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट मन्नूलाल साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड राखी रामटेके, विकासखंड राजनांदगांव सचिव डीडी साहू, राजाराम देवांगन, हेमन्त देशमुख, नीरेन्द्र नीलम साहू, सोमीन साहू की सक्रिय सहभागिता रही।

Share This Article