Vedant Samachar

KORBA:कोयला मंत्री रेड्डी एसईसीएल गेवरा पहुंचे, विश्व की दूसरी बड़ी माइंस का कर रहे अवलोकन

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । गुरुवार की सुबह कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) एसईसीएल गेवरा (SECL Gevra) पहुंचे। यहां पर सीआईएसएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद श्री रेड्डी गेवरा खदान के अवलोकन के लिए रवाना हो गए।

इसके पहले हेलीपेड पर एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन एवं अन्य अधिकारियों ने कोयला मंत्री की अगवानी की।

प्रोटोकाल के अनुसार कोयला मंत्री 3.30 बजे तक गेवरा माइंस का अवलोकन करेंगे। साढ़े तीन से सवा चार बजे तक एसईसीएल के कामकाज की समीक्षा बैठक लेंगे। जी. किशन रेड्डी 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवानगी लेंगे।

Share This Article