रायपुर, 13 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगभग समाप्त होने के बाद विवादास्पद रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के लौटने की खबर है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है कि स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से वह दो दिनों की छुट्टी पर थी। रानू साहू ने जांच में पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईडी ने रायगढ़ में कलेक्टर बंगला में भी छापे की कार्रवाई की थी। लेकिन कलेक्टर के ना होने पर बंगला सील कर दिया गया था।
ईडी को लिखे पत्र में रानू साहू ने स्वास्थ्यग़त कारणों की वजह से उन्होंने 10 और 11 अक्टूबर को दो दिनों की छुट्टी लेने की जानकारी दी है। हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में उनका एक माइनर आपरेशन भी किया गया।रानू साहू के द्वारा इस दौरान हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में उनके एक छोटे आपरेशन होने की दस्तावेजी साक्ष्य ईडी को दिए जाने की जानकारी मिली है।
[metaslider id="347522"]